Anand Ahuja Biography in Hindi : आनंद आहूजा का जीवन परिचय:- दोस्तों आज मैं आपके सामने बहुत ही ख़ास व्यक्ति का जीवन चरित्र लेकर आया हूँ। कहने को तो वह एक बहुत बड़े व्यवसायी है, लेकिन वह चर्चा में उस समय आये। जब उन्होंने भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री “सोनम कपूर” से शादी की थी।
जी हाँ दोस्तों, मैं बात बात कर रहा हूँ सोनम कपूर के पति “आनंद आहूजा” के बारे में। दोस्तों आप सभी से अनुरोध है कि इस आर्टिकल को पूरा पढ़ियेगा। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है:-
Anand Ahuja Biography in Hindi
दोस्तों, आनंद आहूजा एक भारतीय उद्योगपति है। आनंद का जन्म 30 जुलाई सन 1983 को नई दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम “हरीश आहूजा”और “प्रिया आहूजा” है। उनके भाई “अनंत आहूजा” और “अमित आहूजा” है।
Anand Ahuja Education & Career in Hindi
आनंद आहूजा का पारिवारिक व्यवसाय है। आनंद आहूजा को M.B.A. की डिग्री प्राप्त है। उन्होंने M.B.A. की पढ़ाई, संयुक्त राज्य अमेरिका के फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया में “व्हार्टन स्कूल ऑफ यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया” में पूरी की।
दोस्तों आपको बता दूँ कि आनंद आहूजा कपड़ों के ब्रांड “Bhane” के सीईओ और प्रबन्ध निदेशक भी है। आंनद आहूजा भारत के पहले स्नेअर स्टोर “Veg-Non-Veg” के सह-संस्थापक भी है।
आंनद को “नेशनल बास्केटबॉल असोसिएशन” और बास्केटबॉल टीम “लॉस एंजिल्स लेकर्स” के सपोर्टर खेलना और देखना बहुत ज्यादा पसंद है।
Anand Ahuja & Sonam Kapoor Relationship in Hindi
आंनद आहूजा और सोनम कपूर सन 2014 से एक साथ रिश्ते में है। खबरों के मुताबिक़ आनंद ने सन 2014 में ही सोनम कपूर को प्रोपोज़ किया था।
आनंद के इस प्रपोजल को सोनम कपूर ने कुछ महीनों बाद स्वीकार किया था। सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी “8 मई सन 2018” में हुई थी। इस शादी में परिवार के सदस्य और क़रीबी मित्रों को बुलाया गया था।
Anand Ahuja’s Favourite Things
दोस्तों आनंद आहूजा के फेवरेट एक्टर “विल स्मिथ, हृतिक रोशन और ड्वेन जॉनसन रॉक” है। अगर बात कि जाए उनकी फेवरेट एक्ट्रेस की तो उन्हें “सोनम कपूर” और “दीपिका पादुकोण” पसन्द है।
उनका पसन्दीदा खाना “Acai Bowl” है। उनके फेवरेट म्यूजिशियन “जस्टिन टिम्बरलेक, फ्ररेल विलियम्स, डेविड गुट्टा और कोल्डप्ले” है। आनंद आहूजा का फेवरेट खेल “बास्केटबॉल” है। उनकी पसंदीदा जगह “न्यूयॉर्क, यूरोप” में है।
Anand Ahuja Total Net Worth
आनंद आहूजा की कुल कमाई 450 मिलियन डॉलर है।
Anand Ahuja Physical Fitness in Hindi
आनंद आहूजा की लम्बाई 175 सेंटीमीटर है। मीटर इकाई में “1.75 मीटर” है और इंच इकाई में 5’9″ है। आनंद आहूजा का कुल वज़न 67 किलोग्राम (148 lbs) है।
आनंद आहूजा के फ़िगर मेज़रमेंट की बात करे तो “39-31-12” इंच है। उनका आँखों का रंग “कला भूरा” है।उनके बालों का रंग “काला” है।
Read More:-
Leave a Reply