Nushrat Bharucha Biography in Hindi : नुसरत भरुचा का जीवन परिचय:- नुसरत भरुचा एक भारतीय बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेत्री है। इनका जन्म 17 मई सन 1985 को मुंबई के “दाउदी बोहरा” परिवार में हुआ था।
नुसरत भरुचा के पिता का नाम “तनवीर भरुचा” और माता का नाम “तसनीम भरुचा” है। उनके पिता पेशे से दक व्यापारी है और उनकी माता गृहणी है।
उनके परिवार में उनका एक छोटा भाई “जैन-उल-भरुचा” और उनकी एक बड़ी बहन भी है। दोस्तों आपको बता दूँ कि नुसरत बचपन से बहुत ही ज्यादा शरारती थी।
उनकी स्कूली पढ़ाई मुम्बई के “लीलावती बाई पोद्दार हाई स्कूल” से पूरी की। उनकी कॉलेज की पढ़ाई भी मुम्बई के ही कॉलेज से पूरी की। नुसरत भरुचा का सपना एक ऐक्ट्रेस बनने का था।
Nushrat Bharucha Film Career in Hindi
नुसरत को बचपन से एक्टिंग का शौक था इसलिए वह स्कूल में आयोजित होने वाले सभी प्रोग्राम्स में हिस्सा लिया करती थी।
कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद नुसरत ने एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया और एक्टिंग को सीखने लगी। नुसरत ने 2 वर्ष तक एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखी।
उसके बाद नुसरत भरुचा ने वर्ष 2000-2006 तक बहुत से प्रोडक्शन हाउस से काम मांगा, लेकिन सभी ने उनको मना ही किया।
उसके बाद वह डिप्रेशन में चली गयी। लेकिन सन 2006 में ही उन्हें अपनी पहली फ़िल्म “जय सन्तोषी माँ” मिली। लेकिन अफ़सोस की बात कि यह बड़े पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई।
उसके बाद से उन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम किया। लेकिन उन्हें अपने फ़िल्मी करियर में असल में सफ़लता सन 2011 में आई फ़िल्म “प्यार का पंचनामा” से प्राप्त हुई।
इस फ़िल्म में एक्टर “कार्तिक आर्यन” थे। उसके बाद सन 2013 में आई फ़िल्म “आकाशवाणी” में भी उन्होंने काम किया। लेकिन उनकी यह फ़िल्म भी ज्यादा नही चल पाई।
उसके बाद सन 2015 में उनकी एक फ़िल्म “प्यार का पंचनामा 2” आई। यह फ़िल्म उनकी करियर को बदलने वाली फ़िल्म थी।
उन्हें इस फ़िल्म से बहुत ही अधिक सफ़लता प्राप्त हुई। इस फ़िल्म के हिट होने में बाद उन्हें बहुत सी फिल्मों के ऑफर आने लगे। उसके बाद उनकी फ़िल्म “सोनू के टीटू की स्वीटी भी आई।
नुसरत ने बहुत सी बॉलीवुड फ़िल्मो में काम किया है। जिसमें लव सेक्स और धोखा, प्यार का पंचनामा, आकाशवाणी, प्यार का पंचनामा 2 और सोनू की टीटू की स्वीटी जैसी फिल्में शामिल है।
Nushrat Bharucha Physical Fitness
Nushrat Bharucha की लम्बाई 163 सेंटीमीटर है। मीटर इकाई में उनकी लम्बाई 1.63 मीटर है और फ़ुट इकाई में उनकी लम्बाई 5’4″ है।
उनका वजन 54 किलोग्राम (119 lbs) है। उनका फिगर मेज़रमेंट 34-24-34 है। उनकी आँखों का रंग भूरा है और बालों का रंग काला है।
Nushrat Bharucha Likes & Hobbies
नुसरत भरुचा को बुक्स पढ़ना बहुत ही पसंद है। उनके पसंदीदा अभिनेता सलमान खान और पसंदीदा अभिनेत्री काजोल और विद्या बालन है। उनकी पसंदीदा फ़िल्म “जाने भी दो यारों” है। उनकी पसंदीदा क़िताब “शेरलॉक होल्म्स” है।
Read More:-
Leave a Reply